HUL Share Price: खराब नतीजे से HUL शेयर धड़ाम, लेकिन डिविडेंड से कमाई के मोके, ब्रोकरेज ने भी बढ़ाया टारगेट

Hindustan Unilever Share Price Target : हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर 6.14 फीसदी की गिरावट के साथ 2494.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस बीच दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज Investec ने अपनी रिपोर्ट पेश की है और साथ में टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

हिंदुस्तान यूनिलीवर शेयर प्राइस।

FMCG stock to Buy, Hindustan Unilever Share Price : शेयर मार्केट में गिरावट के बीच FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक बीएसई पर करीब 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,487.45 रुपये के निचले लेवल पर पहुंच गया। दरअसल कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों जारी किए हैं। जिसमें HUL का कमजोर परफॉर्मेंस देखने को मिली है। हालांकि HUL ने ति शेयर 29 रुपये का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जो कि थोड़ा राहत भरी खबर है। इसके साथ ही दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज Investec ने HUL Stock का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

What is the price target of Hul in 2024: HUL पर ब्रोकरेज की राय?

ब्रोकरेज हाउस इंवेस्टेक ने अपनी रिपोर्ट में HUL पर HOLD रेटिंग बनाए रखी है और 2797 रुपये से बढ़ाकर 2837 रुपये का टारगेट कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में अपेक्षा से कम ग्रोथ के दिख रही हैं। कंपनी के मार्जिन विस्तार की कमी और साथ ही उद्योग की मांग में कोई स्पष्ट वृद्धि के संकेत नहीं मिलने से पता चलता है कि एचयूएल के लिए निकट भविष्य में वॉल्यूम वृद्धि 4-5% से अधिक नहीं होगी। ब्रोकरेज का मानना है कि 9% इनकम सीएजीआर और मामूली सीओएल वृद्धि परिदृश्य वर्तमान में उनकी रेटिंग पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता नहीं है।

HUL Dividend 2024: HUL में कितना मिलेगा डिविडेंड?

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 29 रुपये का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। एचयूएल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 29 रुपये का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसमें 19 रुपये का नियमित अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।

End Of Feed