Focused Mutual Fund: निवेशकों के बीच तेजी से फेमस हो रहे फोकस्ड म्यूचुअल फंड, 1.43 लाख करोड़ पर पहुंचा एसेट बेस

Focused Mutual Fund: इंडस्ट्री के आंकड़ों से पता चलता है कि इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड, महिंद्रा मनुलाइफ फोकस्ड फंड, जेएम फोकस्ड फंड और एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड जैसे कुछ फोकस्ड फंड ने पिछले साल में 40-60 प्रतिशत तक का उल्लेखनीय रिटर्न दिया है।

फोकस्ड म्यूचुअल फंड का संपत्ति आधार

मुख्य बातें
  • फोकस्ड म्यूचुअल फंड हो रहे फेमस
  • 1.43 लाख करोड़ पर पहुंचा एसेट बेस
  • 19-60 प्रतिशत का रिटर्न दिया

Focused Mutual Fund: सीमित शेयरों में निवेश करने वाले फोकस्ड म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इस कैटेगरी का एसेट बेस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। फोकस्ड म्यूचुअल फंड एक तरह का इक्विटी म्यूचुअल फंड है जो सीमित या कम संख्या में शेयरों में निवेश करता है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) की तरफ से फोकस्ड फंड को अधिकतम 30 शेयरों में निवेश करने की अनुमति देने के दिशानिर्देश हैं।

ये भी पढ़ें -

दिया 40-60 प्रतिशत तक रिटर्न

इंडस्ट्री के आंकड़ों से पता चलता है कि इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड, महिंद्रा मनुलाइफ फोकस्ड फंड, जेएम फोकस्ड फंड और एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड जैसे कुछ फोकस्ड फंड ने पिछले साल में 40-60 प्रतिशत तक का उल्लेखनीय रिटर्न दिया है।

End Of Feed