Fogg, Moov जैसे ब्रांड को किया फेमस, अब 10 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक

Darshan Patel Success Story: खूशबू के लिए फॉग (Fogg) को कौन नहीं जानता जिसे टीवी में बिना गैस वाला डिओ और फॉग चल रहा नाम के एड से लोकप्रियता मिली। आप में से कई लोगों के घर में यह डिओ होगा भी और इस्तेमाल करते होंगे।

दर्शन पटेल ने कहीं से बिजनेस की कोई डिग्री या शिक्षा नहीं ली है और ना उन्होंने किसी कंपनी में काम किया था।

Darshan Patel Success Story: खूशबू के लिए फॉग (Fogg) को कौन नहीं जानता जिसे टीवी में बिना गैस वाला डिओ और फॉग चल रहा नाम के एड से लोकप्रियता मिली। आप में से कई लोगों के घर में यह डिओ होगा भी और इस्तेमाल करते होंगे। क्या आप इसे बनाने वाले गुजराती बिजनेसमैन दर्शन पटेल के बारे में जानते हैं। यदि नहीं आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताएंगे कि कैसे बिना किसी अनुभव कुछ खास स्ट्रेटजी से उन्होंने बड़ी-बड़ी मार्केटिंग कंपनियों को पीछे कर दिया। फॉग डियोडरेंट की सक्सेस और लोकप्रियता से आप इसका बात को समझ सकते हैं।
संबंधित खबरें

बिजनेस की कोई डिग्री या शिक्षा नहीं

संबंधित खबरें
दर्शन पटेल ने कहीं से बिजनेस की कोई डिग्री या शिक्षा नहीं ली है और ना उन्होंने किसी कंपनी में काम किया था। लेकिन फिर उन्होंने फोग ब्रांड को ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इतना ही नहीं उनका नाम मूव, इचगार्ड, लिवोन और क्रैक जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाए। हालांकि क्रैक हील, मूव और इचगार्ड समेत अन्य मेडिसिन प्रोडक्ट्स बनाने वाली पारस फार्मास्युटिकल्स के कारोबार को दर्शन पटेल ने साल 2010 में 3260 करोड़ में बेच दिया था, जबकि विनी कॉस्मेटिक्स जिसके अंतर्गत फॉग आता है उसकी वैल्यू 1.2 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed