बनना चाहते हैं अमीर,तुरंत बदल दें ये आदतें, 2023 बनेगा टर्निग प्वाइंट

How To Become Rich : आरबीआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में क्रेडिट कार्ड से लोन और पर्सनल लोन का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। यह एक महंगा लोन है। इस पर 24-25 फीसदी तक ब्याज चुकाना पड़ता है।

अमीर बनने का ये है फॉर्मूला

How to become rich :हर शख्स का सपना होता है कि वह अमीर बने। लेकिन इसको लेकर आम तौर पर यही धारणा है कि अमीर बनने के लिए बिजनेसमैन होना या फिर बहुत ज्यादा सैलरी होना जरूरी है। लेकिन ऐसा नही है कि केवल यही लोग अमीर बनते हैं। आप ठीक-ठीक कमाई से भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ ऐसी आदतें हैं जिन्हें अपनी लाइफ स्टाइल में अपना लेना चाहिए।
संबंधित खबरें
बजट बनाए और अडिग रहें
संबंधित खबरें
आम तौर हम लोग अपनी जरूरतों के अनुसार खर्च तो करते हैं। लेकिन महीने का बजट प्लान नहीं करते हैं। मतलब यह है कि आमदनी कितनी और खर्च कितना है। सबसे पहले काम यह होना चाहिए कि खर्च हमेशा बजट के अनुसार होना चाहिए। जरुरत से ज्यादा खर्च कर्ज के जंजाल में फंसा देता है। ऐसे में बजट बनाए और उस पर टिके रहे। यानी उस बजट में अपनी जरूरतें पूरी करने की कोशिश करें। एक बात और बजट में केवल खर्च नहीं होता है, उसमें सेविंग भी अहम होती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed