मनी, मानसून और महंगाई, अब होगा आपके खाने पर बारिश का साइड इफेक्ट

Rain May Increase Food Inflation: जून की शुरुआत में चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात और राजस्थान में बारिश हुई, जिससे खरीफ सीजन की बुआई जल्दी शुरू हो गई थी। हाल की भारी बारिश से उन पौधों को नुकसान हो सकता है जो अंकुरण चरण में थे।

बारिश से बढ़ सकती है खाद्य महंगाई

मुख्य बातें
  • बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
  • बढ़ सकती है खाद्य महंगाई
  • फसलों को हो रहा नुकसान

Rain May Increase Food Inflation: आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का दौर कम होने की उम्मीद है। लेकिन जानकारों का मानना है कि बारिश ने उत्तर-पश्चिमी राज्यों में पहले से ही बोई गई खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। अनुमान है कि मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की फसलों को 10-15% के बीच नुकसान हो सकता है, जिससे इन कमोडिटीज की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। वहीं बारिश से पंजाब और हरियाणा में धान की फसल को मदद मिल सकती है।

जमकर हो रही बारिश

ईटी की रिपोर्ट में कमोडिटी रिसर्च फर्म आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान के हवाले से कहा गया है कि बहुत अधिक बारिश की वजह से उत्तरी राज्यों में कपास, दलहन और तिलहन जैसी खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed