NTPC Green Energy Share: पहली बार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में लगा 10% अपर सर्किट, साल 2027 तक के लिए है बड़ा प्लान
NTPC Green Energy Share Hits Upper Circuit: पांच दिन की तेजी के बाद अब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की मार्केट कैपिटल 1.2 लाख करोड़ रु हो गई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने तीन दिनों के आईपीओ के दौरान 10,000 करोड़ रु जुटाए, जो इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। यानी इसने आईपीओ में केवल नए शेयर बेचे।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में लगा अपर सर्किट
- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में लगा अपर सर्किट
- 10% की आई तेजी
- आईपीओ प्राइस से 31% ऊपर चढ़ा
NTPC Green Energy Share Hits Upper Circuit: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की हाल ही में लिस्ट हुई सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 3 दिसंबर को 10% का अपर सर्किट लग गया। 27 नवंबर को लिस्टिंग के बाद यह इस शेयर का पहला अपर सर्किट है। ये शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से चार में तेजी के साथ बंद हुआ। मंगलवार की तेजी के साथ, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर अपने 108 रु के आईपीओ प्राइस से 31% ऊपर चढ़ गया है।
ये भी पढ़ें -
NTPC Green Energy Market Capital
पांच दिन की तेजी के बाद अब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की मार्केट कैपिटल 1.2 लाख करोड़ रु हो गई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने तीन दिनों के आईपीओ के दौरान 10,000 करोड़ रु जुटाए, जो इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। यानी इसने आईपीओ में केवल नए शेयर बेचे।
क्या है 2027 तक का प्लान
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से आए फंड में से 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का यूज अपने मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए करना चाहती है। एनटीपीसी ग्रीन इस साल हुंडई मोटर्स इंडिया और स्विगी के बाद तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ लाई।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2026 तक 5,000 मेगावाट की परियोजनाएं चालू करेगी और मार्च 2027 तक 19,000 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य बना रही है।
26 दिसंबर को फोकस में रहेगा शेयर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर इस साल 26 दिसंबर को फोकस में रहेगा, क्योंकि 18.3 करोड़ से अधिक शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2% ट्रेड के लिए एलिजिबल होगी क्योंकि इसकी एक महीने की शेयरहोल्डर लॉक-इन अवधि समाप्त हो जाएगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Abha Power IPO: 9% प्रीमियम पर हुई आभा पावर एंड स्टील की शुरुआत, लिस्टिंग के बाद 5% टूटा शेयर
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर पर रहेगी निवेशकों की नजर, जानिए क्यों?
Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को बड़ी राहत, SECI ने हटाया प्रतिबंध, इसलिए लगाया था बैन
GST Rate Changes: सिगरेट-तंबाकू पर GST बढ़ाने पर अभी विचार नहीं, CBIC ने रिपोर्ट्स को बताया अटकल
Stocks To Buy Today: आज किन शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज फर्म ने सुझाए GAIL, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited