फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस की छलांग; जानें LIC,SBI का हाल

Forbes Global List: फोर्ब्स की नई 'ग्लोबल 2000' लिस्ट में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठवें पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है।

फोर्ब्स की नई 'ग्लोबल 2000' लिस्ट

Forbes Global List: फोर्ब्स की नई 'ग्लोबल 2000' लिस्ट में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठवें पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है। फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की सूची जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों - बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है।
संबंधित खबरें

जेपी मॉर्गन लिस्ट में टॉप पर

संबंधित खबरें
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार इस सूची में शीर्ष पर है। बैंक की कुल संपत्ति 3700 अरब डॉलर है। वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे, जो पिछले साल सूची में सबसे ऊपर थी, वह इस साल निवेश पोर्टफोलियो में नुकसान के कारण 338वें स्थान पर आ गई।
संबंधित खबरें
End Of Feed