एलन मस्क से छिनी दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी, ये शख्स बना नंबर वन
Forbes Real Time Billionaires List: फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन चुके। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के अनुसार बर्नार्ड की दौलत एलन मस्क के मुकाबले 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है।
एलन मस्क
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के अनुसार एलन मस्क की कुल दौलत 204.7 बिलियन डॉलर ( करीब 1,699,010 करोड़ रुपये) रह गई है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत 207.6 बिलियन डॉलर (करीब 1,723,080 करोड़ रुपये) हो गई है। दोनों कारोबारियों के बीच करीब 3 बिलियन डॉलर (24,900 करोड़ रुपये) का अंतर हो गया है।
संबंधित खबरें
जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर
दूसरी ओर जेफ बेजोस की कुल दौलत 181.3 बिलियन डॉलर (करीब 1,504,790 करोड़ रुपये) है और दुनिया के तीसरे नंबर के कारोबारी हैं। एलन मस्क के पिछड़ने का कारण टेस्ला के शेयरों में करीब 28 फीसदी की गिरावट रही। इस दौरान मस्क की नेटवर्थ में करीब 40 बिलियन डॉलर (332,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। जिसकी वजह से टेस्ला की वैल्यूएशन में 200 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। यही कारण है कि वो पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
टेस्ला के शेयर में क्यों आई गिरावट
यह गिरावट एलन मस्क के उस बयान के बाद देखने को मिलने जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में कटौती के बावजूद सेल्स में गिरावट आने के संकेत दिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि 'टेस्ला 2025 की दूसरी छमाही तक टेक्सास फैक्ट्री में सस्ते नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर फोकस करेगा। इस वजह से ग्रोथ कम होगी।' इसके साथ ही मस्क ने कहा कि नए मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
NTPC Green Energy IPO: निवेश का आखिरी मौका, जानें कितना है GMP, कब होगी लिस्टिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited