Forbes Billionaires List : कौन हैं निखिल कामत, जो केवल 36 साल में बने अरबपति, उधार से की थी शुरुआत

फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में जेरोधा के फाउंडर्स निखिल कामत और नितिन कामत को भी जगह मिली है। वे इस खास लिस्ट में शामिल होने वाले नये अमीर हैं। इनमें निखिल कामत सबसे कम आयु के अरबपति बने हैं।

निखिल कामत बने सबसे कम आयु के अरबपति

मुख्य बातें
  • निखिल कामत बने सबसे कम आयु के अरबपति
  • 2.7 अरब डॉलर है निखिल की नेटवर्थ
  • 2010 में शुरू की थी ब्रोकिंज फर्म जेरोधा

Nikhil Kamath : फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की 2023 की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 नये भारतीय जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लिस्ट के सबसे अमीर भारतीयों में पहले नंबर पर रहे मुकेश अंबानी, जिनकी दौलत 83.4 अरब डॉलर बताई गयी है। पर इस लिस्ट में एक नाम बेहद खास रहा। ये नाम है स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) का। दरअसल निखिल कामत फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे कम आयु के अरबपति बनकर उभरे हैं।

संबंधित खबरें

2010 में शुरू की जेरोधा

संबंधित खबरें

नितिन ने अपने बड़े भाई निखिल कामत के साथ 2010 में जेरोधा की शुरुआत की थी। नितिन जेरोधा के सीईओ भी हैं। दरअसल एक ट्रेडर के रूप में नितिन के सामने कई दिक्कतें आती थीं, जिन्हें दूर करने के लिए उन्होंने 13 साल पहले जेरोधा की शुरुआत की। नितिन सेबी सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी (SMAC) और मार्केट डेटा एडवाइजरी कमेटी (MDAC) के सदस्य हैं। जेरोधा में निखिल के बड़े भाई नितिन की भी अहम भूमिका है। वह जेरोधा में फाइनेंशियल प्लानिंग के हेड हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed