Forbes को मिलेगा नया मालिक, 28 साल का ये लड़का 6640 करोड़ रुपये में खरीदेगा 82% हिस्सेदारी

Austin Russell to acquire majority stake in Forbes: दिग्गज ऑटोमोटिव टेक कंपनी लुमिनार टेक्नोलॉजिस के सीईओ ऑस्टिन रसेल जानी-मानी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स मीडिया में 82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस डील के लिए रसेल 800 मिलियन डॉलर (करीब 6640 करोड़ रुपये) खर्च करेंगे।

austin russell, luminar technologies, forbes, steve forbes

ऑस्टिन रसेल की इस ऑटोमोटिव टेक कंपनी का मार्केट कैप 2.1 अरब डॉलर का है

मुख्य बातें
  • फोर्ब्स मीडिया में 82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे ऑस्टिन रसेल
  • लुमिनार टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं ऑस्टिन रसेल
  • 800 मिलियन डॉलर में पूरी होगी डील

Austin Russell to acquire majority stake in Forbes: लुमीनार टेक्नोलॉजीस के सीईओ ऑस्टिन रसेल दिग्गज बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 28 साल के अरबपति ऑस्टिन रसेल, फोर्ब्स ग्लोबल मीडिया होल्डिंग्स में 82 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं। इस डील की वैल्यू 800 मिलियन डॉलर (6640 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में 82 फीसदी हिस्सेदारी ऑटोमोटिव टेक बिलेनियर रसेल की रहेगी, जबकि बाकी की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी पर फोर्ब्स फैमिली का ही मालिकाना हक रहेगा।

कंपनी के रोजाना के कामकाज में शामिल नहीं होंगे ऑस्टिन रसेल

ऑस्टिन रसेल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के ऑपरेशन्स में शामिल नहीं होंगे। बयान में कहा गया है कि अधिग्रहण के लिए पूंजी लुमिनार में उनकी हिस्सेदारी से स्वतंत्र है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ऑस्टिन रसेल इस डील को कैसे फाइनेंस कर रहे हैं।

फोर्ब्स में जोड़ा जाएगा नया बोर्ड

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक डील के एक हिस्से के रूप में फोर्ब्स के हांगकांग स्थित पैरेंट कंपनी IWM, कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक को बरकरार रखेंगे और बोर्ड में एक सीट भी अपने लिए रखेंगे। बयान में कहा गया है कि फोर्ब्स अमेरिकी मीडिया, टेक और एआई एक्सपर्ट्स वाली कंपनी में एक नया बोर्ड भी जोड़ेगी।

कंपनी में शामिल रहेंगे फोर्ब्स के चेयरमैन स्टीव फोर्ब्स

बयान के मुताबिक फोर्ब्स मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ स्टीव फोर्ब्स कंपनी में शामिल रहेंगे। बताते चलें कि फोर्ब्स, अमेरिका के सबसे पुरानी मीडिया कंपनियों में से एक है। फोर्ब्स द्वारा पब्लिश की जाने वाली मैगजीन दुनियाभर में 50 लाख लोगों तक पहुंचती है।

2.1 अरब डॉलर है लुमिनार टेक्नोलॉजिस का मार्केट कैप

बताते चलें कि ऑस्टिन रसेल की कंपनी लुमिनार टेक्नोलॉजिस (Luminar Technologies), दुनिया की एक जानी-मानी ऑटोमोटिव टेक कंपनी है। कंपनी को मुख्य उद्देश्य दुनिया में होने वाले सड़क हादसों को खत्म करना है। रसेल की इस ऑटोमोटिव टेक कंपनी का मार्केट कैप 2.1 अरब डॉलर का है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited