Forbes को मिलेगा नया मालिक, 28 साल का ये लड़का 6640 करोड़ रुपये में खरीदेगा 82% हिस्सेदारी

Austin Russell to acquire majority stake in Forbes: दिग्गज ऑटोमोटिव टेक कंपनी लुमिनार टेक्नोलॉजिस के सीईओ ऑस्टिन रसेल जानी-मानी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स मीडिया में 82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस डील के लिए रसेल 800 मिलियन डॉलर (करीब 6640 करोड़ रुपये) खर्च करेंगे।

ऑस्टिन रसेल की इस ऑटोमोटिव टेक कंपनी का मार्केट कैप 2.1 अरब डॉलर का है

मुख्य बातें
  • फोर्ब्स मीडिया में 82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे ऑस्टिन रसेल
  • लुमिनार टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं ऑस्टिन रसेल
  • 800 मिलियन डॉलर में पूरी होगी डील

Austin Russell to acquire majority stake in Forbes: लुमीनार टेक्नोलॉजीस के सीईओ ऑस्टिन रसेल दिग्गज बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 28 साल के अरबपति ऑस्टिन रसेल, फोर्ब्स ग्लोबल मीडिया होल्डिंग्स में 82 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं। इस डील की वैल्यू 800 मिलियन डॉलर (6640 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में 82 फीसदी हिस्सेदारी ऑटोमोटिव टेक बिलेनियर रसेल की रहेगी, जबकि बाकी की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी पर फोर्ब्स फैमिली का ही मालिकाना हक रहेगा।

संबंधित खबरें

कंपनी के रोजाना के कामकाज में शामिल नहीं होंगे ऑस्टिन रसेल

संबंधित खबरें

ऑस्टिन रसेल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के ऑपरेशन्स में शामिल नहीं होंगे। बयान में कहा गया है कि अधिग्रहण के लिए पूंजी लुमिनार में उनकी हिस्सेदारी से स्वतंत्र है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ऑस्टिन रसेल इस डील को कैसे फाइनेंस कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed