होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार के मामले टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार खजाना 670 अरब डॉलर पार

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा विदेशी भंडार अबतक के हाई लेवल पर पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 4 अरब डॉलर बढ़कर 670.86 अरब डॉलर पहुंच गया है। 9 जुलाई को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गईं।

RBI's Intervention Bolsters India's Forex ReservesRBI's Intervention Bolsters India's Forex ReservesRBI's Intervention Bolsters India's Forex Reserves

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड लेवल पर

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अब देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 4 अरब डॉलर बढ़कर 670.86 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा विदेशी भंडार अबतक के हाई लेवल पर पहुंच गया है। 12 जुलाई को इससे पहले समाप्त हफ्ते में कुल मु्द्रा भंडार 9.69 अरब डॉलर बढ़कर 666.85 अरब डॉलर के लेवल पर चला गया था, जो अब तक का हाई था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स कितना बढ़ा

रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गईं। सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व का प्राइस 1.33 अरब डॉलर बढ़कर 59.99 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 4.61 अरब डॉलर पर थी।

रुपये का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.72 रुपये पर बंद हुआ था। घरेलू बाजार में मजबूती और विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने की उम्मीद की वजह रुपये में ये तेजी आई। अंतरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 83.69 के उच्चस्तर तक गया तथा 83.73 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया। अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 83.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से छह पैसे मजबूत है। बता दें कि गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 83.78 के अपने ऑल टाइम हाई के निचले स्तर पर बंद हुआ था।

End Of Feed