FII In India: विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम, साल 2024 में रहे शुद्ध निवेशक

Foreign Institutional Investors: एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, डेट मार्केट में, एफआईआई ने इस साल अब तक 1,12,409 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, एफआईआई 2025 की शुरुआत में फिर से बिकवाली कर सकते हैं, क्योंकि डॉलर में तेजी आ रही है (डॉलर इंडेक्स 108 से ऊपर है) और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड लगभग 4.4 प्रतिशत पर आकर्षक है।

FII का भारत पर भरोसा कायम

मुख्य बातें
  • FII का भारत पर भरोसा कायम
  • 2024 में रहे शुद्ध निवेशक
  • उतार-चढ़ाव के बावजूद की खरीदारी

Foreign Institutional Investors: भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) इस साल अब तक भारत में शुद्ध निवेशक बने हुए हैं। बाजार पर नजर रखने वालों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ने जबरदस्त लचीलापन दिखाया है। इस साल 27 दिसंबर तक एफआईआई ने एक्सचेंजों के माध्यम से 1,19,277 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों का हवाला देते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि इस बिक्री ट्रेंड के उलट एफआईआई ने प्राइमरी मार्केट के जरिए 1,20,932 करोड़ रुपये का निवेश किया।

ये भी पढ़ें -

कब बने बिकवाल-खरीदार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके. विजयकुमार ने कहा, "इसका मतलब है कि एफआईआई इस साल अब तक भारत में शुद्ध निवेशक हैं। एक्सचेंजों के माध्यम से बिक्री मुख्य रूप से हाई वैल्यूएशन के कारण है और प्राइमरी मार्केट के माध्यम से निवेश मुख्य रूप से फेयर वैल्यूएशन के कारण है।"

End Of Feed