विदेशी निवेशक इन सेक्टर में लगा रहे हैं सबसे ज्यादा पैसा, अच्छी कमाई के लिए रखें नजर

FPI Inflows And Out Flows: विदेशी निवेशकों ने अप्रैल की पहली छमाही में 8767 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उन्होंने पिछले महीने में भी अच्छी खरीदारी की थी, लेकिन इसके पीछे की वजह अमेरिकी बुटिक इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स का मार्च में 1.87 बिलियन डॉलर का अडानी ग्रुप की कंपनी में निवेश करना था।

विदेशी निवेशक

FPI Inflows And Out Flows: विदेशी निवेशकों (FPI) ने अप्रैल की पहली छमाही में 8767 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उन्होंने पिछले महीने में भी अच्छी खरीदारी की थी, लेकिन इसके पीछे की वजह अमेरिकी बुटिक इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स का मार्च में 1.87 बिलियन डॉलर का अडानी ग्रुप की कंपनी में निवेश करना था। तो चलिए एक नजर डालते हैं कि विदेशी निवेशक किन सेक्टर में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे हैं और किन सेक्टर में बिकवाली कर रहे हैं।

खरीदारी वाले सेक्टर

1. फाइनेंशियल सर्विसेस

विदेशी निवेशक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 4,410 करोड़ रुपये के शेयर खरीद चुके हैं।

End Of Feed