FPI Investment In India: विदेशी निवेशक फिर लौट रहे भारत, दिसंबर में अब तक इक्विटी में किया 24454 करोड़ का निवेश

Foreign Portfolio Investors Investment In India: विदेशी निवेशकों की ओर से यह बदलाव पिछले दो महीनों में घरेलू इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली के बाद आया है, जिसमें नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की बिकवाली की गयी थी।

भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशक फिर कर रहे भारत
  • दिसंबर में 24454 करोड़ का निवेश
  • अब तक इक्विटी में किया भारी निवेश

Foreign Portfolio Investors Investment In India: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में अपनी बिकवाली के ट्रेंड को पलट दिया है। इस महीने अब तक एफपीआई ने 24,454 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही एफपीआई 2024 में अब तक 9,435 करोड़ रुपये का कुल शुद्ध निवेश कर चुके हैं, जबकि नवंबर के अंत तक के आंकड़ों के अनुसार 15,019 करोड़ रुपये की निकासी/बिकवाली हुई थी।

ये भी पढ़ें -

अक्टूबर और नवंबर में कैसा रहा रुख

विदेशी निवेशकों की ओर से यह बदलाव पिछले दो महीनों में घरेलू इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली के बाद आया है, जिसमें नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की बिकवाली की गयी थी।

End Of Feed