IFSC में विदेशी निवेशक भी सरकारी हरित बॉन्ड में कर सकेंगे निवेश, RBI ने शुरू की योजना

Foreign Investment: अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में विदेशी निवेशकों को सरकारी हरित बॉन्ड में निवेश की अनुमति देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्कीम शुरू की।

आरबीआई ने लाई विदेशी निवेशकों के लिए स्कीम

Foreign Investment: भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में विदेशी निवेशकों को सरकारी हरित बॉन्ड में निवेश की अनुमति देने के लिए योजना शुरू की। इस पहल का मकसद विदेशी निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। सरकार ने जनवरी, 2023 में सरकारी हरित बॉन्ड (SGRB) जारी किए थे। वित्त वर्ष 2023-24 में भी सरकारी उधारी कैलेंडर के तहत SGRB जारी किए गए थे।

फिलहाल बाजार नियामक सेबी के साथ पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के लिए उपलब्ध विभिन्न मार्गों के तहत सरकारी हरित बॉन्ड में निवेश करने की अनुमति है। अप्रैल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने SGRB में अनिवासी भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत में IFSC में हरित बॉन्ड के कारोबार और निपटान की योजना लाने की घोषणा की थी।

आरबीआई ने बृहस्पतिवार को जारी एक परिपत्र में कहा कि IFSC में पात्र विदेशी निवेशकों को ऐसे बॉन्ड में निवेश करने की अनुमति दी जा रही है। परिपत्र के मुताबिक, "यह योजना भारत में IFSC में पात्र निवेशकों द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी सरकारी हरित बॉन्ड में निवेश पर लागू होगी।

End Of Feed