विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले 12,000 करोड़, Debt में लगाए 5,700 करोड़

FPI Pull Out Money From Equity: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने शुक्रवार 20 अक्टूबर तक 12,146 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे पहले एफपीआई सितंबर में भी शुद्ध विक्रेता बने रहे। तब उन्होंने पूरे महीने में 14,767 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

एफपीआई ने इक्विटी से पैसा निकाला

मुख्य बातें
  • एफपीआई ने इक्विटी मार्केट से निकाले 12000 करोड़
  • 20 अक्टूबर तक 12,146 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
  • डेब्ट सेगमेंट में किया 5700 करोड़ रु का निवेश

FPI Pull Out Money From Equity: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक इक्विटी मार्केट से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक निकाल लिए हैं। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार वृद्धि और इज़राइल-हमास युद्ध के नतीजे में बना अनिश्चित माहौल है।

संबंधित खबरें

हालाँकि एफपीआई ने डेब्ट सेगमेंट में निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने डेब्ट मार्केट में 5,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed