FPI Investment: पलट गया खेल ! विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, दिसंबर के दो हफ्तों में शेयर बाजार में लगाए 22,766 करोड़ रु

FPI Investment In India 2024: सितंबर में एफपीआई का निवेश भारत में नौ महीनों के उच्चस्तर 57,724 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यह विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख में अस्थिरता को दर्शाता है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, ताजा निवेश के साथ 2024 में अबतक शेयरों में एफपीआई का निवेश 7,747 करोड़ रुपये रहा है।

विदेशी निवेशक फिर आ रहे भारत

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशक फिर आ रहे भारत,
  • शेयर बाजार में लगाए हजारों करोड़
  • दिसंबर के दो हफ्तों में 22,766 करोड़ रु का निवेश

FPI Investment In India 2024: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में वापसी की है। दिसंबर के पहले दो सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले नवंबर में एफपीआई ने भारतीय बाजार से 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये निकाले थे। अक्टूबर की निकासी का आंकड़ा सबसे खराब रहा था।

ये भी पढ़ें -

सितंबर में जमकर किया था निवेश

दिलचस्प बात यह है कि सितंबर में एफपीआई का निवेश भारत में नौ महीनों के उच्चस्तर 57,724 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यह विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख में अस्थिरता को दर्शाता है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, ताजा निवेश के साथ 2024 में अबतक शेयरों में एफपीआई का निवेश 7,747 करोड़ रुपये रहा है।

End Of Feed