FPI Investment: विदेशी निवेशक जमकर कर रहे बिकवाली, नवंबर में अब तक शेयर बाजार निकाले 22,420 करोड़ रुपये

FPI Investment: आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अब तक एफपीआई ने 22,420 करोड़ रुपये निकाले हैं। अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये निकालने के बाद यह राशि निकाली गई है। इससे पहले, मार्च, 2020 में एफपीआई ने इक्विटी से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक कर रहे बिकवाली

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशक खूब कर रहे बिकवाली
  • नवंबर में निकाले 22,420 करोड़ रुपये
  • FPI की बिकवाली 3 कारणों से

FPI Investment: घरेलू शेयर बाजार के हाई वैल्यूएशन, चीन में बढ़ते अलॉटमेंट और अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजार से 22,420 करोड़ रुपए निकाले हैं। इस बिकवाली से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2024 में अब तक कुल 15,827 करोड़ रुपये निकाले हैं। फोरविस माजर्स इन इंडिया के साझेदार, वित्तीय सलाहकार अखिल पुरी ने कहा कि लिक्विडिटी कम होने के साथ-साथ एफपीआई फ्लो शॉर्ट टर्म में कम रहने की उम्मीद है। जनवरी की शुरुआत से पहले एफपीआई एक्टिविटी में पॉजिटिव बदलाव की संभावना नहीं है, जिससे कुल मिलाकर बाजार की धारणा कमज़ोर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें -

अब तक 22,420 करोड़ रुपये निकाले

आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अब तक एफपीआई ने 22,420 करोड़ रुपये निकाले हैं। अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये निकालने के बाद यह राशि निकाली गई है। इससे पहले, मार्च, 2020 में एफपीआई ने इक्विटी से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे। सितंबर, 2024 में विदेशी निवेशकों ने नौ महीने के उच्चतम स्तर 57,724 करोड़ रुपये का निवेश किया।

End Of Feed