FPI Investment: विदेशी निवेशकों का फरवरी में बदला मिजाज, शेयर बाजार में किया 1539 करोड़ का निवेश

FPI Investment In Stock Market: एफपीआई ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 1,539 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जनवरी में उन्होंने शेयर बाजार से 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे।

FPI Investment In Stock Market

शेयर बाजार में एफपीआई निवेश

मुख्य बातें
  • FPI का बदला मिजाज
  • शेयर बाजार में जमकर किया निवेश
  • फरवरी में डाले 1539 करोड़ रु

FPI Investment In Stock Market: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इससे पिछले महीने जनवरी में उन्होंने शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की थी। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और सकारात्मक जीडीपी आंकड़ों के बीच एफपीआई एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके अलावा एफपीआई ने फरवरी में डेब्ट या बॉन्ड बाजार में 22,419 करोड़ रुपये डाले हैं।

ये भी पढ़ें -

Kotak Mahindra Bank Share Target: 10% से ज्यादा फायदा करा सकता है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

जनवरी में 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे

क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा है कि मार्च के लिए भी एफपीआई का आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। अर्थव्यवस्था में मजबूती और कॉरपोरेट जगत के बेहतर प्रदर्शन की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रति एफपीआई का आकर्षण कायम रहने की उम्मीद है।

आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 1,539 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जनवरी में उन्होंने शेयर बाजार से 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे।

जीडीपी के आंकड़ों का असर

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक आर्थिक माहौल में सुधार ने एफपीआई को भारत जैसे उच्च ग्रोथ वाले बाजारों में निवेश के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े मजबूत रहे हैं, जिससे विदेशी निवेशक आकर्षित हुए हैं।

डेब्ट बाजार की तरफ रुख

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल काफी ऊंची है। इसके बावजूद एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध निवेश किया है।

डेब्ट या बॉन्ड बाजार की बात की जाए, तो एफपीआई पिछले कुछ महीनों से जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत सरकार के बॉन्ड को शामिल करने की घोषणा से प्रभावित होकर डेब्ट बाजार में पैसा लगा रहे हैं।

बॉन्ड बाजार में 22,419 करोड़ रुपये का निवेश

उन्होंने बॉन्ड बाजार में फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये, जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये, दिसंबर में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कुल मिलाकर इस साल अब तक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 24,205 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस दौरान उन्होंने डेब्ट मार्केट में 42,000 करोड़ रुपये डाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited