FPI Investment: 2025 की शुरुआत में ही बिकवाली करने लगे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, 3 दिन में बेचे 4285 करोड़ रु के शेयर

FPI Investment: एक से तीन जनवरी के दौरान एफपीआई ने 4,285 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। विदेशी निवेशकों के बीच अनिश्चितता का पता मौजूदा विदड्रॉल के रुख से चलता है।

भारत में एफपीआई कितना कर रहे निवेश

मुख्य बातें
  • 2025 की शुरुआत में बिकवाली करने लगे FPI
  • बेच दिए 4285 करोड़ के शेयर
  • 3 दिन में की बिकवाली

FPI Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले आशंकाओं और घरेलू शेयरों के हाई वैल्यूएशन के कारण इस महीने के पहले तीन कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से 4,285 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले पूरे दिसंबर महीने में एफपीआई ने शेयरों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच एफपीआई के सेंटीमेंट में बदलाव आया है।

ये भी पढ़ें -

क्यों कर रहे बिकवाली

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के Chief Investment Strategist वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘जब तक डॉलर मजबूत रहेगा और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड आकर्षक रहेगा, तब तक एफपीआई की बिकवाली जारी रहने की संभावना है। डॉलर इंडेक्स इस समय 109 के आसपास है और 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल 4.5 प्रतिशत से अधिक है। इस वजह से एफपीआई निकासी कर रहे हैं।’’

End Of Feed