देश का विदेशी मुद्रा भंडार 596 अरब डॉलर पहुंचा, जानें RBI के पास कितना सोना
Forex Reserve Of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, सात जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 98.9 अरब डॉलर बढ़कर 528.97 अरब डॉलर हो गईं।
भारत का बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
कितना है आरबीआई के पास सोना
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, सात जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 98.9 अरब डॉलर बढ़कर 528.97 अरब डॉलर हो गईं।डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।रिजर्व बैंक के अनुसार स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.06 अरब डॉलर हो गया।आंकड़ों के अनुसार, एसडीआर 40 लाख डॉलर घटकर 18.23 अरब डॉलर रह गया। इस सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.02 अरब डॉलर हो गया।
आरबीआई नियमों में करेगा बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही अन्य देशों के साथ रुपये में व्यापार के दौरान निर्यातकों के सामने आने वाली कुछ समस्याओं के समाधान के लिए बैंकों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि जहां तक रुपये में कारोबार व्यवस्था की बात है, शुरुआत में कुछ तकनीकी दिक्कतें आईं लेकिन कई क्षेत्रों में लेनदेन शुरू हो चुका है।
कुछ निर्यातकों ने वाणिज्य मंत्रालय में संपर्क कर बताया कि ई-बीआरसी (इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्ति प्रमाणपत्र) जारी करने के दौरान कुछ समस्या आ रही है।
अधिकारी ने कहा, “इसलिए हमने यह मुद्दा आरबीआई के समक्ष उठाया है।' आरबीआई सभी बैंकों के लिए एक विस्तृत एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) जारी करने की प्रक्रिया में है ताकि ई-बीआरसी का सृजन सुचारू हो सके। उस एसओपी की हमने जांच कर ली है और आरबीआई इसे अगले 2-3 दिनों में जारी कर देगा।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Top IT stock to BUY: मॉर्गन स्टेनली इस IT स्टॉक पर क्यों है बुलिश; जानें कितने रुपये की होगी कमाई!
Market Outlook: FII, GDP डेटा और वैश्विक रुझानों से तय होगा शेयर बाजार का रुख
FPI Sell Off: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली, नवंबर में अब तक 26533 करोड़ रु के शेयर बेचे
Adani's Dharavi project: महाराष्ट्र में महायुति की जीत से अदाणी की तीन अरब डॉलर की धारावी परियोजना को राहत
TATA Steel Share Price Target: कितनी मारेगा उछाल? जानें टाटा के इस स्टॉक में कितना बनेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited