Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार की गिरावट पर ब्रेक, 619 अरब डॉलर पहुंचा, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
Forex Reserve: रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.85 अरब डॉलर हो गया। वहीं विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.19 अरब डॉलर हो गया।
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
ऑलटाइम से कितना पीछे
रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.85 अरब डॉलर हो गया। वहीं विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.19 अरब डॉलर हो गया।रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत की आरक्षित जमा भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.84 अरब डॉलर हो गया। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
विदेशी परिसंपत्तियां भी बढ़ी
रिजर्व बैंक के अनुसार, भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) बढ़ी हैं। बीते 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.41 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही एफसीए भंडार बढ़ कर 548.188 अरब डॉलर हो गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited