EPFO Job Creation: ईपीएफओ के तहत घटी नौकरियां, अप्रैल-जुलाई में 14.5% की गिरावट

EPFO Job Creation: ईपीएफओ के पेरोल डेटा से पता चला है कि इस साल अप्रैल में 13.1 लाख नई औपचारिक नौकरियां तैयार हुईं। इसके बाद मई में 12.6 लाख, जून में 15.7 लाख और जुलाई में 18.7 लाख नौकरियां जनरेट हुईं।

ईपीएफओ के तहत घटी नौकरियां

मुख्य बातें
  • ईपीएफओ के तहत जॉब फॉर्मलाइजेशन घटा
  • 14.5 फीसदी की आई गिरावट
  • अप्रैल-जुलाई में आई ये गिरावट

EPFO Job Creation: चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत वर्कफोर्स (Workforce) यानी विभिन्न सेक्टरों के कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की स्पीड कम हुई है। इस दौरान पिछले वर्ष के इन्हीं 4 महीनों की तुलना में ईपीएफओ के तहत 10 लाख कम लोगों को नौकरियां मिलीं।

संबंधित खबरें

ईपीएफओ के पेरोल डेटा से पता चला है कि इस साल अप्रैल में 13.1 लाख नई औपचारिक नौकरियां तैयार हुईं। इसके बाद मई में 12.6 लाख, जून में 15.7 लाख और जुलाई में 18.7 लाख नौकरियां जनरेट हुईं।

संबंधित खबरें
End Of Feed