आरएस सोढ़ी रिलायंस रिटेल के बने सलाहकार,अमूल के रह चुके हैं पूर्व प्रबंध निदेशक

RS Sodhi Reliance Retail: देश के सबसे बड़ी डेयरी कारोबार को चलाने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स से जुड़ गये हैं।

डॉ. आर एस सोढ़ी।

RS Sodhi Reliance Retail: अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस सोढ़ी (RS Sodhi) रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ जुड़ गये हैं। वह रिलायंस रिटेल को किसानों के साथ जोड़ने के लिए जरूरी सलाह देंगे। डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ एक सलाहकार की भूमिका के रूप में ही रहेंगे और उनका यह पद कंपनी के कर्मचारी के रूप में नहीं होगा। डॉ. आर एस सोढ़ी ने 9 जनवरी, 2023 को अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था जिसे उन्होंने जून, 2010 में संभाला था। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के दो साल पहले उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद अमूल ने उनको एक्सटेंशन दिया था।
संबंधित खबरें
रिलायंस रिटेल के किसानों से जुड़ने में करेंगे मदद
संबंधित खबरें
डॉ. सोढ़ी इस समय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और केद्र सरकार के तंजावुर स्थित संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रन्योरिशप एंड मैनेजमेंट (निफ्टेम) के चेयरमैन भी हैं। रिलायंस के साथ जुड़ने के बारे में डॉ. आर.एस. सोढ़ी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किसानों से जुड़े तंत्र को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। इसमें फल, सब्जियां और कृषि उत्पादों से जुड़ा बिजनेस शामिल है। डॉ. सोढ़ी ने मार्च 1982 में अमूल में सीनियर सेल्स आफिसर के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी और जून 2010 में वह अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। डॉ. सोढ़ी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के पहले 2009-10 में जीसीएमएमएफ का टर्नओवर 8005 करोड़ रुपये था जो 2021-22 में बढ़कर 46,481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल का टर्नओवर 18.5 फीसदी बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये हो गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed