रिटायरमेंट हो तो ऐसा, सरकारी नौकरी से तीन गुना ज्यादा कमा रहे हैं SBI के पूर्व चेयरमैन

Former SBI Chairman Rajnish Kumar Earning: ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने प्रबंधक की बोर्ड बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें एक लाख रुपये बैठक शुल्क के तौर पर पेमेंट किया।

रजनीश कुमार हीरो, LTI माइंडट्री, अंबुजा सीमेंट्स और L&T के बोर्ड में भी शामिल।

Former SBI Chairman Rajnish Kumar Earning: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार जब से बैंक से रिटायमेंट लिया तब से चर्चा में रहते हैं। वह इस समय कई बड़ी कंपनियों में बोर्ड के मेंबर के तौर पर काम रहे हैं और इसके जरिए SBI बैंक से जितनी सैलरी पाते थे उससे तीन गुना अधिक कमाई कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सीएनबीसीटीवी18 के मुताबिक भारतीय फिनटेक कंपनी भारतपे के बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार के पास हीरो मोटोकॉर्प, LTI माइंडट्री, अंबुजा सीमेंट्स, ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) में भी बोर्ड सीटें हैं।
संबंधित खबरें
वित्तीय वर्ष 2023 के लिए पहले से ही बोर्ड में शामिल तीन कंपनियों से होने वाली कमाई 89 लाख रुपये थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed