फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में लगातार लग रहा अपर सर्किट, हर शेयर पर देगी 40 रु का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Fortis Malar Hospitals Dividend: फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड 23 अप्रैल फिक्स की है। यानी जिसके पास भी 23 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा।

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में लगा अपर सर्किट
  • देगी 40 रु का डिविडेंड
  • 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

Fortis Malar Hospitals Dividend: फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने 12 अप्रैल को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी प्रति शेयर 40 रु का डिविडेंड देगी। उसके बाद से लगातार कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। 12 अप्रैल से अब तक कंपनी का शेयर 91.62 फीसदी ऊपर चढ़ा है। खास बात यह है कि 12 अप्रैल को कंपनी का शेयर 56.33 रु पर बंद हुआ था। 56 रु के शेयर पर 40 रु का डिविडेंड निवेशकों को काफी आकर्षक लगा। इसीलिए कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई और इसमें लगातार अपर सर्किट लगता रहा।

ये भी पढ़ें -

कितनी है रिकॉर्ड डेट

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड 23 अप्रैल फिक्स की है। यानी जिसके पास भी 23 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा।

End Of Feed