IPO Update Today: आज से खुले ये 4 नए IPO; जानें कितना है प्राइस बैंड, लॉट साइज और कब होगी लिस्टिंग
IPO Watch 2024: आईपीओ एक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश है, जिसमें किसी निजी कंपनी के शेयर पहली बार जनता के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। आईपीओ किसी कंपनी को सार्वजनिक निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने की अनुमति देता है।
4 नए IPO में पैसा लगाने का मौका।
IPO Opened: शुक्रवार, 12 जुलाई से एक साथ 4 नए SME IPO खुल गए हैं। ये चारों IPO 16 जुलाई को बंद हो रहे हैं। इनकी लिस्टिंग 22 जुलाई को होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से 4 नए IPO आज से खुल गए हैं।
Three M Paper Boards IPO Detail
Three M Paper Boards IPO का प्राइस बैंड 67-69 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। 39.83 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 57.72 लाख नए शेयर जारी होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई को होगी। कंपनी IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 11.33 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
Sati Poly Plast IPO Details
Sati Poly Plast IPO का प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। यह पब्लिक इश्यू 17.36 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू में 13.35 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जुलाई को होगी। कंपनी IPO से पहले अपर प्राइस बैंड पर 3 निवेशकों से एंकर बुक के जरिए 4.92 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
Aelea Commodities IPO Details
IPO क्लोज होनेके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई और शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है। कंपनी IPO से पहले अपर प्राइस बैंड पर 5 एंकर इनवेस्टर्स के जरिए 14.52 करोड़ रुपये हासिल कर चुकी है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 91-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी 51 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 53.69 लाख नए शेयर जारी होंगे।
Prizor Viztech IPO Details
IPO में 28.91 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू क्लोज होने पर शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जुलाई को होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है। यह इश्यू 25.15 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1600 शेयर है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited