IPO Update Today: आज से खुले ये 4 नए IPO; जानें कितना है प्राइस बैंड, लॉट साइज और कब होगी लिस्टिंग

IPO Watch 2024: आईपीओ एक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश है, जिसमें किसी निजी कंपनी के शेयर पहली बार जनता के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। आईपीओ किसी कंपनी को सार्वजनिक निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने की अनुमति देता है।

4 नए IPO में पैसा लगाने का मौका।

IPO Opened: शुक्रवार, 12 जुलाई से एक साथ 4 नए SME IPO खुल गए हैं। ये चारों IPO 16 जुलाई को बंद हो रहे हैं। इनकी लिस्टिंग 22 जुलाई को होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से 4 नए IPO आज से खुल गए हैं।

Three M Paper Boards IPO Detail

Three M Paper Boards IPO का प्राइस बैंड 67-69 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। 39.83 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 57.72 लाख नए शेयर जारी होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई को होगी। कंपनी IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 11.33 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

End Of Feed