इस बार की नोटबंदी में नहीं करने होंगे ये काम? कन्फ्यूजन कर लें दूर

2000 Note News:फिर नोटबंदी पर इस बार कोई अफरातफरी नहीं मचने वाली है। क्योंकि लाइन में लगने वालों के पास अब दो हज़ार के नोट हैं ही नहीं। रिज़र्व बैंक ने चार साल पहले ही इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी।

नोटबंदी

2000 Note News:फिर नोटबंदी पर इस बार कोई अफरातफरी नहीं मचने वाली है। क्योंकि लाइन में लगने वालों के पास अब दो हज़ार के नोट हैं ही नहीं। रिज़र्व बैंक ने चार साल पहले ही इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी। आम आदमी जिन एटीएम से ज़रूरत के लिए पैसे निकालता है, उन एटीएम ने लगभग साल भर पहले से दो हज़ार के नोट उगलने बंद कर दिए थे। दो हज़ार के नोट को चलन से बाहर करने के फ़ैसले पर आम आदमी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है।
संबंधित खबरें
दरअसल 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान हजार का नोट बंद करके दो हजार का नोट चलाया गया था। ऐसे में आज चार पॉइंट में जानते हैं कि पहले की नोटबंदी और अब की नोटबंदी में क्या फर्क है।
संबंधित खबरें
  • पहले की नोटबंदी में सारे नोट लीगल टेंडर से बाहर हो गए थे यानी 12 बजे की रात के बाद से अवैध हो गए थे जबकि इस बार 2,000 रुपयो के नोट लीगल टेंडर रहेंगे।
  • पहले की नोटबंदी में आप रात के 12 बजे के बाद नोट कहीं उपयोग नहीं कर सकते थे, वो केवल आपको बैंक में जमा करना था और पैसा मिलना था। जबकि इस बार 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए चार महीने (30 सितंबर तक) का समय मिल है।
  • 2016 की नोटबंदी में बैंक 500 रुपये के नोट उसी रात से अवैध थे तो लोग बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे थे, ATM नोटों की कमी हो गई थी। जबकि इस बार ऐसा होने की संभावना नहीं है क्योंकि नोट एक दम से बंद नहीं हो रहे हैं।
  • पिछली नोटबंदी के समय लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे थे लेकिन इस बार ऐसी कुछ लिमिट नहीं है।
संबंधित खबरें
End Of Feed