Foxconn:फॉक्सकॉन का भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, iPhone का कमाल

Foxconn Investment: फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया है। फॉक्सकॉन का भारत में कारोबार 2024 तक 10 अरब डॉलर के पार हो गया है।

Foxconn का भारत में निवेश

Foxconn Investment:भारत में एप्पल के लिए आईफोन का उत्पादन करने वाली फॉक्सकॉन का भारत में कारोबार 2024 तक 10 अरब डॉलर के पार हो गया है। कंपनी के चेयरमैन यंग लियू ने यहां यह जानकारी दी। और कंपनी ने अब तक भारत में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया है। और जिस तरह भारत में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है, उसे देखते हुए वह आगे भी निवेश की तैयारी करनी है। इस समय कंपनी के चेयरमैन यंग लियू भारत की यात्रा पर है। वह भारत में कारोबार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं।

1.4 अरब डॉलर का निवेश

कंपनी के अनुसार, फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया है।लियू ने पीटीआई-भाषा से कहा, "पिछले साल तक हमने 10 अरब डॉलर से अधिक का कारोबार किया है। हम आने वाले साल में और भी बहुत कुछ करेंगे।"वह शनिवार को यहां फॉक्सकॉन के संयंत्र के पास कंपनी के केवल महिलाओं के लिए बने आवासीय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लियू ने कहा कि देश की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की ओर अग्रसर है।

पीएम मोदी के साथ बैठक में लियू ने भविष्य के कई सेक्टर्स के बारे में बातचीत की। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर, स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग आदि शामिल थे।तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने फॉक्सकॉन को हैदराबाद में निवेश के लिए आमंत्रित किया। फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि हैदराबाद शहर में विकास की काफी संभावनाएं हैं। इंडस्ट्रियल और सर्विस सेक्टर के साथ सभी सेक्टर में विस्तार संभव है।

End Of Feed