Foxconn भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए तैयार, ढूढ़ रही है नया पार्टनर

Foxconn Keen On Semiconductor Plant In India:फॉक्सकॉन ने कहा कि हम भारत के और विदेश के पार्टनर का स्वागत करेंगे। हम यह भी चाहते हैं कि भारत अगले स्तर तक जाए भारत के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए फॉक्सकॉन ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब इकोसिस्टम के संशोधित कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के लिए काम कर रही है।

वेदांता से डील टूटने के बाद फॉक्सकॉन का अहम बयान

Foxconn Keen On Semiconductor Plant In India:भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए वेदांता से समझौता तोड़ने के बाद, फॉक्सकॉन ने बड़ा बयान दिया है। ताइवान की कंपनी ने कहा है कि वह भारत में सेमीकंडक्टर (चिप) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए अलग से आवेदन करने के लिए तैयार है। यानी वह फिर भारत में नए समझौते के तहत दूसरी कंपनी के साथ मिलकर भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकती है। कंपनी के इस बयान से साफ है कि वह भारत में चिप निर्माण की योजना को रोलबैक नहीं कर रही है।

वेदांता से टूटा समझौता

असल में जब से वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच डील टूटी है, उस समय से यह कयास लग रहे थे, कि फॉक्सकॉन को भारत को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। जिस पर सफाई देते हुए मंगलवार को कंपनी ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहनों के लिए आवेदन करने की योजना पर काम कर रही है। इसके पहले सोमवार को फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयुक्त उपक्रम से बाहर निकलने की घोषणा की थी। फॉक्सकॉन ने कहा था कि वह खनन क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के साथ 19.5 अरब डॉलर के संयुक्त उद्यम से बाहर निकल रही है।

नए पार्टनर की तलाश

फॉक्सकॉन ने कहा कि हम भारत के और विदेश के पार्टनर का स्वागत करेंगे। हम यह भी चाहते हैं कि भारत अगले स्तर तक जाए भारत के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए फॉक्सकॉन ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब इकोसिस्टम के संशोधित कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि उसे भरोसा है कि भारत सफलता के साथ एक बेहतरीन सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम स्थापित कर पाएगा। कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि फॉक्सकॉन 2006 में भारत आई थी और आज भी है। हम देश के उभरते सेमीकंडक्टर उद्योग के साथ चलना चाहते हैं।
End Of Feed