चीन को फिर लगा झटका, Foxconn भारत में करेगी 13 हजार करोड़ का निवेश
Foxconn Investment In India : एप्पल (Apple) के लिए आईफोन (iPhone) बनाने वाली हॉन हाई प्रीसिजन यानी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 1.6 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।
भारत में बड़ा निवेश करेगी फॉक्सकॉन
Foxconn Investment In India : एप्पल और उसके लिए मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों के लिए भारत पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। और वह भारत में लगातार अपना निवेश बढ़ा रही है। एप्पल (Apple) के लिए आईफोन (iPhone) बनाने वाली हॉन हाई प्रीसिजन यानी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 1.6 बिलियन डॉलर निवेश करेगी। 27 नवंबर 2023 को कंपनी ने ताईवान में एक्सचेंज फाइलिंग के तहत ये जानकारी साझा किया है। कंपनी इस निवेश के जरिए अपनी ऑपरेशनल जरुरतों को पूरा करेगी।
चीन से बना रही है दूरी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन और दूसरी ताईवान की इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां चीन (China)का ताइवान और अमेरिका से बढ़ते तनाव के चलते चीन के बाहर निवेश बढ़ाना चाहती हैं। और फॉक्सकॉन का ताजा ऐलान भारत में निवेश के इस फैसले के इसी रूप में देखा जा रहा है। हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नए निवेश से कंपनी नया प्लांट लगाएगी या मौजूदा प्लांट का ही विस्तार करेगी। फॉक्सकॉन की आधा से ज्यादा कमाई एप्पल से होती है।
iPhone 15 का भारत में उत्पादन
कंपनी एप्पल आईफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स पिछले कई वर्षों से भारत में बना रही है। और एप्पल आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन ने भारत में ही कर रही है। फॉक्सकॉन के 9 प्रोडक्शन कैम्पस में 30 से ज्यादा फैक्ट्री है जिसमें 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। कंपनी को इससे सालाना 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा रेवेन्यू हासिल होता है. इससे पहले इसी वर्ष अगस्त महीने में कर्नाटक सरकार ने ये ऐलान किया था कि फॉक्सकॉन राज्य में 600 मिलियन डॉलर के निवेश से दो कॉम्पोनेंट फैक्ट्री का निर्माण करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited