FPI In Share Market: शेयर बाजार पर फिदा हैं FPI निवेशक, एक साल में 65000 करोड़ का निवेश

FPI Investment In Share Market: एफपीआई निवेश बढ़ने की वजह आर्थिक सुधारों को जारी रखने की उम्मीद, चीन की अर्थव्यवस्था का गिरना, इसके अलावा कुछ ब्लॉक डील का होना है।

एफपीआई निवेश

FPI Investment In Share Market:बीते एक साल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया है। FPI ने भारतीय बाजार में बीते 12 महीने (अगस्त 2023 से अगस्त 2024 अब तक) करीब 64,824 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान एफपीआई ने बीते एक साल में 1,82,965 करोड़ रुपये की खरीदारी की और 1,18,141 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। हालांकि अगस्त में निवेश की जगह बिकवाली का ज्यादा माहौल दिख रहा है। 14 अगस्त तक 18,824 करोड़ रुपये निकाले हैं। हालांकि, इस दौरान डेट मार्केट में 8,624 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

क्यों भारत में FPI कर रहे निवेश

नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के डेटा के मुताबिक, अब तक अगस्त में एफपीआई का रुख बिकवाली का रहा है। विदेशी निवेशकों ने इक्विटी से 14 अगस्त तक 18,824 करोड़ रुपये निकाले हैं। हालांकि, इस दौरान डेट मार्केट में 8,624 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

End Of Feed