FPI Investment: भारतीय बाजार पर बढ़ा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा ! दिसंबर में अब तक लगाए 2,17,89,00,00,000 रु

FPI Investment In India: दिसंबर में एफपीआई का रुख सकारात्मक बना हुआ। उन्होंने अभी तक महीने के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 21,789 करोड़ रुपये डाले हैं।

दिसंबर में FPI कर रहे निवेश

मुख्य बातें
  • FPI लौटे भारत
  • दिसंबर में कर रहे निवेश
  • अब तक डाले 21,789 करोड़ रु

FPI Investment In India: लगातार दो सप्ताह तक खरीदार रहने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों से 976 करोड़ रुपये निकाले। मजबूत डॉलर और 10 साल के यूएस बॉन्ड पर यील्ड बढ़ने से निवेशकों का मन बदल गया। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। पहले दो कारोबारी सत्रों (16-20 दिसंबर) के दौरान उन्होंने शेयरों में 3,126 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि, बाद में उनके रुख में बदलाव आया और उन्होंने तीन सत्रों में 4,102 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की। इस तरह सप्ताह के दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 976 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि, इसके बावजूद दिसंबर में एफपीआई का रुख सकारात्मक बना हुआ और उन्होंने अभी तक महीने के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 21,789 करोड़ रुपये डाले हैं।

ये भी पढ़ें -

सतर्क रुख अपना रहे

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक, प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक और भविष्य की नीतिगत समीक्षा के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच एफपीआई सतर्क रुख अपना रहे हैं।

End Of Feed