FPI Investment: जुलाई के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने किया 7900 करोड़ रु का निवेश, जानिए डेब्ट मार्केट का हाल

FPI Investment: आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अबतक (पांच जुलाई तक) शेयरों में शुद्ध रूप से 7,962 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले जून में एफपीआई ने शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये डाले थे।

शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने किया 7900 करोड़ रु का निवेश

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने किया निवेश
  • 7900 करोड़ रु का किया निवेश
  • 5 जुलाई तक डाले 7900 करोड़ रु से अधिक

FPI Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 7,900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। आर्थिक मोर्चे पर मजबूती के बीच एफपीआई का भारतीय बाजार के प्रति भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस साल अब तक शेयरों में कुल एफपीआई निवेश 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आगे चलकर कंपनियों के पहली तिमाही की कमाई के आंकड़े और आम बजट से एफपीआई के प्रवाह की दिशा तय होगी।

ये भी पढ़ें -

जून में कितना निवेश किया था

आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अबतक (पांच जुलाई तक) शेयरों में शुद्ध रूप से 7,962 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले जून में एफपीआई ने शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये डाले थे।

End Of Feed