Stock Market निवेशकों के साथ धोखाखड़ी पर लगेगी लगाम, सेबी ने कसी ब्रोकरों पर नकेल
SEBI New Rules For Stock Brokers: सेबी के नये नियमों के अनुसार निवेशकों के खातों से पैसा तब कटेगा, जब वे शेयरों की खरीदारी करेंगे। शेयर खरीदने से पहले ब्रोकर पैसा नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक ब्रोकरों के लिए सेबी के नए नियम
मुख्य बातें
- SEBI ला रहा नया नियम
- निवेशकों को मिलेगी राहत
- IPO जैसा सिस्टम शेयरों की खरीद के लिए होगा लागू
SEBI New Rules For Stock Brokers: शेयर बाजार (Stock Market) में कई तरह के फ्रॉड की संभावना रहती है। स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) भी निमयों में कमियों का फायदा उठाते हैं। पर निवेशकों को किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) नए नियम लाता रहता है। इसी कड़ी में शेयरों की खरीद-बिक्री में निवेशकों के पैसे को सेफ रखने के लिए नये नियम लाए जा रहे हैं।
क्या होंगे नये नियम
सेबी के नये नियमों के अनुसार निवेशकों के खातों से पैसा तब कटेगा, जब वे शेयरों की खरीदारी करेंगे। शेयर खरीदने से पहले ब्रोकर पैसा नहीं ले पाएंगे। सेबी के मुताबिक आईपीओ की तरह शेयर बाजार में शेयर खरीद के लिए भी Application Supported by Blocked Amount (ASBA) या एएसबीए की शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम को 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा।
क्या है एएसबीए
एएसबीए आईपीओ इश्यू में पेमेंट का एक तरीका प्रोवाइड करता है जिससे आईपीओ इश्यू में शेयरों के एलॉटमेंट को अंतिम रूप देने तक शेयरों के लिए दी जाने वाले आवेदन राशि निवेशक के खाते में रहती है। अब यही तरीका शेयर खरीदने में भी लागू होगा।
निवेशकों को क्या होगा फायदा
- एएसबीए से निवेशक धोखाधड़ी से बचेंगे
- निवेशक का पैसा क्लियरिंग कॉरपोरेशन (सीसी) को ट्रांसफर होगा, पर शेयरों की खरीद पूरी होने तक ग्राहक के खाते में रहेगा
- एक बार में बड़ी रकम ब्लॉक करने वाले ग्राहकों के खाते से कई बार में खाते से पैसा कटेगा
- यूपीआई के आधार पर मिलेगी ये सुविधा। यहां ये पैसा ब्लॉक हो जाएगा
डिस्क्लेमर : यहां इक्विटी मार्केट में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited