अब प्लेन में मिलेगा फ्री इंटरनेट, एलन मस्क का एक और धमाका
Free Wi-Fi Service In Airplane: कतर एयरवेज में अभी यात्रियों को हवा में इंटरनेट यूज करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। इसके तहत 100 MB डाटा के लिए 10 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। जबकि 200 MB डाटा के लिए 20 डॉलर तक चार्ज देना पड़ता है।
कतर एयरवेज से समझौता
Free Wi-Fi Service In Airplane:एलन मस्क ने एक और धमाका कर दिया है। उन्होंने हवाई यात्रा के दौरान आकाश में इंटरनेट फ्री देने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक ने कतर एयरलाइन के साथ समझौता किया है। इसके तहत हवाई यात्रा के दौरान हर यात्री को 350 Mbps स्पीड के साथ फ्री में इंटरनेट मिलेगा। अभी तक कतर एयरवेज अपने यात्रियों कों इंटरनेट सुविधा के लिए 10-20 डॉलर तक चार्ज करता रहा है। लेकिन फ्री इंटरनेट देने का कदम एयरलाइन इंडस्ट्री में क्रांति ला सकता है।
अभी यात्रियों को ऐसे मिलता है इंटरनेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कतर एयरवेज में अभी यात्रियों को हवा में इंटरनेट यूज करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। इसके तहत 100 MB डाटा के लिए 10 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। जबकि 200 MB डाटा के लिए 20 डॉलर तक चार्ज देना पड़ता है। कंपनी के अनुसार शुरूआत में परीक्षण के दौरान सुपर वाईफाई सेवा पर डाउनलोड स्पीड 10Mbps से बढ़ाकर 100Mbps प्रति यात्री करेगी। और टेस्टिंग पूरा होने के बाद स्पीड 350 Mbps कर दी जाएगी। यानी यात्रियों को इंटरनेट सुपर स्पीड से मिलेगा।
स्टार लिंक कैसे देती है इंटरनेट
एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक सेटेलाइट से इंटरनेट सेवाएं देती है। और ऐसा माना जा रहा है, कि अगर इसे दुनिया के अधिकतर देशों में इंटरनेट सेवाएं देने का लाइसेंस मिल गया तो इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार इसके जरिए दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में बिना किसी रूकावट के इंटरनेट सेवाएं दे जा सकती है। सेटेलाइट से इंटरनेट का फायदा यह है कि सेवाएं देने के लिए टॉवर या ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं पड़ती है। भारत में एलम मस्क स्टार लिंक सेवाएं शुरू करना चाहते हैं। हालांकि उन्हें अभी टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट से अप्रूवल का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited