Freshara Agro IPO: खुल गया फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का IPO, 110-116 रु के प्राइस बैंड के मुकाबले 75 रु पहुंचा GMP

Freshara Agro IPO: रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयरों के एक लॉट साइज के लिए आवेदन करना होगा, जो कि न्यूनतम 1,39,200 रुपये का निवेश होगा। हाई नेटवर्थ वाले लोग (HNI) न्यूनतम दो लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

खुल गया फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का IPO

Freshara Agro IPO: फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का IPO गुरुवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 75.39 करोड़ रुपये के बुक-बिल्डिंग ऑफर में 64.99 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। ये एक SME IPO है। फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का आईपीओ 21 अक्टूबर को बंद होगा। फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 110 रुपये से 116 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।

ये भी पढ़ें -

कितना है लॉट साइज

रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयरों के एक लॉट साइज के लिए आवेदन करना होगा, जो कि न्यूनतम 1,39,200 रुपये का निवेश होगा। हाई नेटवर्थ वाले लोग (HNI) न्यूनतम दो लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed