Swiggy IPO: स्विगी में अमिताभ बच्चन, राहुल द्रविड़ से लेकर इन हस्तियों ने लगाएं हैं पैसे, जानें कैसे बना 10000 करोड़ रुपये का IPO

Swiggy IPO News: स्विगी ने न केवल वेंचर कैपिटल दिग्गजों को बल्कि हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी निवेशकों को भी आकर्षित किया है। कई बॉलीवुड सितारों और खेल हस्तियों ने आईपीओ से पहले गैर-सूचीबद्ध बाजार में कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है। निवेशकों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और फिल्म निर्माता करण जौहर शामिल हैं।

स्विगी में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित ने लगाए पैसे।

Swiggy IPO: स्विगी IPO लाने के साथ, फूड सप्लायर पब्लिक मार्केट में अपने कंपटीटर, ज़ोमैटो के साथ जुड़ने की दिशा में खास कदम उठा रहा है। आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू और 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल होगा। जिससे संयुक्त आईपीओ का आकार 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। जोमैटो से दूर विविधता लाने की चाहत रखने वाले निवेशक इस लिस्टिंग पर कड़ी नजर रखेंगे।

अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, राहुल द्रविड़ ने आईपीओ से पहले स्विगी में किया निवेश

स्विगी ने न केवल वेंचर कैपिटल दिग्गजों को बल्कि हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी निवेशकों को भी आकर्षित किया है। कई बॉलीवुड सितारों और खेल हस्तियों ने आईपीओ से पहले गैर-सूचीबद्ध बाजार में कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है। निवेशकों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और फिल्म निर्माता करण जौहर शामिल हैं। क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और इनोव8 के फाउंडर रितेश मलिक ने भी स्विगी के प्री-आईपीओ शेयरों में निवेश किया है।

End Of Feed