PSU Stocks List: HAL से लेकर BEML तक, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे पीएसयू स्टॉक

PSU Stocks List: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार, 7 सितंबर को 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 4703 रुपये पर बंद हुए। वहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 3.85 फीसदी की गिरावट आई और यह 4403 रुपये पर बंद हुआ।

PSU Stock

पीएसयू स्टॉक।

PSU Stocks List: भारत में 40 से ज्यादा पब्लिक सेक्टर के (पीएसयू) स्टॉक हैं। इनमें आरवीएनएल, आईआरएफसी, पीजीसीआईएल, एनएचपीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एसजेवीएन, आरईसी लिमिटेड, बीएचईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनएलसी इंडिया, सेल, रेलटेल और कई अन्य शामिल हैं। आइए देश के पांच सबसे महंगे पीएसयू स्टॉक पर एक नजर डालते हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार, 7 सितंबर को 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 4703 रुपये पर बंद हुए। इस दिन 14.18 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ। NSE के अनुसार, निफ्टी नेक्स्ट 50 स्टॉक का कुल मार्केट कैप 3,14,524.88 करोड़ रुपये है। सरकारी स्वामित्व वाले इस डिफेंस स्टॉक पर 0.74 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 3.85 फीसदी की गिरावट आई और यह 4403 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन 27.80 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। एनएसई के अनुसार, मिडकैप स्टॉक का कुल मार्केट कैप 88,804.11 करोड़ रुपये है। सरकारी कंपनी ने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 5860 रुपये और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1742 रुपये दर्ज किया है।

बीईएमएल लिमिटेड

शुक्रवार को BEML लिमिटेड के शेयरों में 2.73 फीसदी की गिरावट आई और यह 3948.10 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने 4046.80 रुपये का उच्चतम और 3922 रुपये का न्यूनतम स्तर दर्ज किया। इसी दौरान 2.93 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ। NSE के अनुसार, डिफेंस सेक्टर की इस सार्वजनिक उपक्रम कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,441.67 करोड़ रुपये है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.52 फीसदी है।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 1291 रुपये पर बंद हुए। शेयर ने 1318 रुपये का उच्चतम और 1285.55 रुपये का न्यूनतम स्तर दर्ज किया। उसी दिन 5.56 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। एनएसई के अनुसार, कंपनी का कुल मार्केट कैप 47,323.22 करोड़ रुपये है। डिफेंस पीएसयू कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.39 फीसदी है।

एलआईसी (LIC)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1040 रुपये पर बंद हुए। शेयर 1072 रुपये और 1035 रुपये के निचले स्तर पर खुला। 1 अगस्त 2024 को शेयर ने 1222 रुपये का नया 52-सप्ताह का उच्च स्तर छुआ। NSE के अनुसार, कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,57,799.76 करोड़ रुपये है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.96 फीसदी है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited