PSU Stocks List: HAL से लेकर BEML तक, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे पीएसयू स्टॉक

PSU Stocks List: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार, 7 सितंबर को 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 4703 रुपये पर बंद हुए। वहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 3.85 फीसदी की गिरावट आई और यह 4403 रुपये पर बंद हुआ।

पीएसयू स्टॉक।

PSU Stocks List: भारत में 40 से ज्यादा पब्लिक सेक्टर के (पीएसयू) स्टॉक हैं। इनमें आरवीएनएल, आईआरएफसी, पीजीसीआईएल, एनएचपीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एसजेवीएन, आरईसी लिमिटेड, बीएचईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनएलसी इंडिया, सेल, रेलटेल और कई अन्य शामिल हैं। आइए देश के पांच सबसे महंगे पीएसयू स्टॉक पर एक नजर डालते हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार, 7 सितंबर को 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 4703 रुपये पर बंद हुए। इस दिन 14.18 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ। NSE के अनुसार, निफ्टी नेक्स्ट 50 स्टॉक का कुल मार्केट कैप 3,14,524.88 करोड़ रुपये है। सरकारी स्वामित्व वाले इस डिफेंस स्टॉक पर 0.74 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 3.85 फीसदी की गिरावट आई और यह 4403 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन 27.80 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। एनएसई के अनुसार, मिडकैप स्टॉक का कुल मार्केट कैप 88,804.11 करोड़ रुपये है। सरकारी कंपनी ने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 5860 रुपये और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1742 रुपये दर्ज किया है।
End Of Feed