LPG से लेकर UPI और EPFO तक, नए साल से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर

New Rule from 1 January 2025: नए साल पर ईपीएफओ के नए नियमों के तहत पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

New Rule from 1 January 2025

New Rule from 1 January 2025

New Rule from 1 January 2025: साल 2024 का आज आखिरी दिन है। कल से नया साल यानी 2025 शुरू होने जा रहा है। नए साल के साथ ही देशभर में कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में एलपीजी की कीमतों से लेकर एविएशन, लोन लिमिट और UPI पेमेंट समेत अन्य कई चीजें शामिल हैं।

LPG की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर शामिल होते हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमत महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई है। ऐसे में 1 जनवरी 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

GST नियमों में बदलाव

नए साल से जीएसटी से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जनवरी 2025 से व्यवसायों को जीएसटी पोर्टल के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) को अपनाना पड़ेगा। इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है। इसके अलावा ई-वे बिल केवल पिछले 180 दिनों में जारी किए दस्तावेजों के लिए ही बनाए जा सकते हैं।

EPFO नियमों में बदलाव

नया साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशनभोगी के लिए भी राहत की खबर लेकर आएगा। नए नियमों के तहत पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट

ऐसे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वह अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI द्वारा शुरू की गई UPI 123Pay सर्विस में लेनदेन सीमा बढ़ा दी गई है। नए साल से ट्रांजैक्शन लिमिट 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दी जाएगी।

गारंटी फ्री लोन

RBI के नए नियमों के तहत 1 जनवरी 2025 से किसानों को बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। RBI ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। बता दें कि इससे पहले गारंटी फ्री लोन की लिमिट 1.6 लाख रुपये थी।

बदल जाएगी एक्सपायरी डेट

जनवरी 2025 से सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी डेट भी बदल जाएगी। अब ये शुक्रवार की जगह हर महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे। वहीं, सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार की जगह मंगलवार को एक्सपायर होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited