घाटे में Paytm, Swiggy से लेकर ये Start-Ups, फिर भी वैल्यू इतनी कि खड़ी हो जाएं 10 नई कंपनी

भारत में स्टार्टअप्स की संख्या तो काफी बढ़ गई। मगर इनमें से अकसर अब भी घाटे में हैं। टॉप 10 घाटे वाले स्टार्ट-अप्स में कई बड़े नाम हैं, जिनमें पेटीएम, फोनपे और भारत शामिल हैं।

भारत में टॉप 10 घाटे वाले स्टार्टअप्स

मुख्य बातें
  • भारतपे को 2021-22 में 5933 करोड़ का घाटा
  • फोन-पे और पेटीएम भी घाटे में
  • अनएकेडमी तक नहीं कमा पाई मुनाफा

Top Loss-Making Start-Ups : भारत में पिछले कुछ सालों में कई स्टार्ट-अप्स (Start-Ups) ने ऊंची उड़ान भरी है। बहुत से स्टार्ट-अप्स को हजारों करोड़ रु की फंडिंग मिली। मगर दिकक्त ये है कि कई बड़े नामों समेत अकसर (Start-Ups) घाटा उठा रहे हैं। ये अभी तक प्रोफिट नहीं कमा पा रहे। आगे चेक करें टॉप घाटे वाले स्टार्टअप्स की लिस्ट।

संबंधित खबरें

हर साल शुरू हो रहे ढेरों स्टार्ट-अप्स

संबंधित खबरें

हर साल, अनगिनत स्टार्टअप शुरू किए जा रहे हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम असल में प्रोफिट में आने तक बच पाते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक स्टडी के हवाले से बताया गया है कि केवल 20% स्टार्टअप 5 साल से अधिक समय तक सर्वाइव कर पाते हैं। वहीं केवल 8 फीसदी ही 10 साल से अधिक सर्वाइव कर पाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed