NPS vs Mutual Fund: इस मामले में म्यूचुअल फंड से बेहतर है NPS, अलग से मिलेगा टैक्स बेनेफिट का फायदा

NPS vs Mutual Fund: म्यूचुअल फंड स्कीमों में फंड मैनेजमेंट चार्ज सालाना 2 फीसदी तक होता है। लॉन्ग टर्म में ये 2 फीसदी चार्ज एक बड़ी रकम बन जाएगा। एनपीएस में सिर्फ 0.09% फंड मैनेजमेंट चार्ज लगेगा।

एनपीएस और म्यूचुअल फंड में कौन बेहतर

मुख्य बातें
  • MF पर लगता है फंड मैनेजमेंट चार्ज
  • 2 फीसदी तक लगेगा चार्ज
  • NPS में ये चार्ज होता है सिर्फ 0.09%

NPS vs Mutual Fund: बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या काफी बढ़ी है। खास कर जब से 'म्यूचुअल फंड सही है' अभियान शुरू किया गया, तब से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ में तेजी आई है। निवेशकों की कम जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न की तलाश ने भी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई। दरअसल प्रोफेशनल फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड स्कीमों को मैनेज करते हैं, जिससे जोखिम कम हो जाता है। मगर नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) फंडों ने म्यूचुअल फंड स्कीमों से ज्यादा फायदा कराया है। पिछले 10 सालों में लार्जकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी और डेट फंड्स के मुकाबले NPS इक्विटी फंडों ने निवेशकों की ज्यादा कमाई कराई है। इसका एक बड़ा कारण है फंड मैनेजमेंट चार्ज। फंड मैनेजमेंट चार्ज के बारे में आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

क्या है फंड मैनेजमेंट चार्ज

म्यूचुअल फंड स्कीमों में फंड मैनेजमेंट चार्ज सालाना 2 फीसदी तक होता है। लॉन्ग टर्म में ये 2 फीसदी चार्ज एक बड़ी रकम बन जाएगा। जैसे कि मान लीजिए कोई किसी म्यूचुअल फंड में हर महीने 5,000 रु की SIP करता है और वो फंड सालाना 2% फंड मैनेजमेंट चार्ज वसूलता है।

End Of Feed