Reliance Share Target: रिलायंस में फ्यूचर पॉजिशंस 18 साल के हाई पर पहुंची, शेयर में आ सकती है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने सेट किया Target

Reliance Industries Share Price: शुक्रवार को शेयर में 1.6% की तेजी के साथ ₹1,292 पर पहुंचने के कारण ओपन इंटरेस्ट घटकर 17.43 करोड़ शेयर रह गया। विश्लेषकों का कहना है कि बकाया पोजीशन अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है।

रिलायंस के लिए पॉजिटिव संकेत

मुख्य बातें
  • रिलायंस के लिए पॉजिटिव संकेत
  • फ्यूचर पॉजिशंस 18 साल के हाई पर
  • आ सकती है तेजी

Reliance Industries Share Price Target 2025: पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में बकाया पॉजिशंस 18 वर्षों में सबसे हाई लेवल पर पहुंच गयी। हाल के महीनों में शेयर में कमजोरी के बीच ट्रेडर्स ने शेयर में मंदी (Bearish) के दांव लगाए थे। इसके बाद अब एनालिस्ट्स ने कहा है कि शेयर ओवरसोल्ड है और सेंटीमेंट में बदलाव से मंदी की पॉजिशंस खत्म हो सकती है। इसके नतीजे में शेयर में शॉर्ट टर्म में बड़े बदलाव हो सकते हैं। अनुमान है कि शेयर में तेजी आ सकती है।

ये भी पढ़ें -

18.53 करोड़ शेयरों की बकाया पॉजिशंस

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एनालिस्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ओपन इंटरेस्ट (OI) या बकाया पॉजिशंस 28 नवंबर (गुरुवार) को 18.53 करोड़ शेयरों पर थी, जो 2006 के बाद से इसका उच्चतम स्तर रहा, जबकि 10 जुलाई को यह 6.84 करोड़ शेयरों के निचले स्तर पर थी। ओपन इंटरेस्ट एक्टिव कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या को दर्शाता है जिसमें तेजी और मंदी की स्थिति शामिल है।

End Of Feed