इस कंपनी ने ऐसा डुबाया कि 10 लाख बन गए 20 हजार,कभी कहलाती थी रिटेल बाजार की किंग

फ्यूचर रिटेल का शेयर 7 सालों से कम समय में अपनी 98 फीसदी वैल्यू गंवा चुका है। कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है, जिसके चलते इसका शेयर बीते कुछ सालों में काफी अधिक गिरा है। एक समय ये 634 रु पर था, जबकि आज इसकी वैल्यू 3.11 रु है।

फ्यूचर रिटेल के शेयर ने डुबोई 98 फीसदी रकम

मुख्य बातें
  • फ्यूचर रिटेल के शेयर ने निवेशकों को किया बर्बाद
  • शेयर ने गंवाई 98 फीसदी वैल्यू
  • दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी

Rise and Fall of Future Retail : कई भारतीय कंपनियां ऐसी रही हैं, जिन्होंने पहले फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और बाद में वे दिवालिया हो गईं। इनमें अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की मिसाल सामने है। इसी तरह का सफर फ्यूचर रिटेल का रहा, जो एक वक्त भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर थी, पर आज दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है।

संबंधित खबरें

बिकने को तैयार है फ्यूचर रिटेल

संबंधित खबरें

अडानी समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेसी फ्लावर एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सहित 48 एलिजिबल कंपनियां हैं, जो फ्यूचर रिटेल को खरीदने की दौड़ में हैं। कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल, रिटेल चेन बिग बाजार की मालिक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed