Q4 Results: Kotak Mahindra Bank के नेट प्रॉफिट में 14.29% की बढ़ोतरी, RBL Bank के लाभ में भी अच्छा उछाल

Kotak Mahindra Bank and RBL Bank Q4 Results: भारत के दो प्राइवेट बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में दोनों ही बैंकों के नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है।

शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने अपने-अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए

मुख्य बातें
  • कोटक महिंद्रा बैंक और RBL बैंक ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध लाभ में 14.29% की बढ़ोतरी
  • आरबीएल बैंक के नेट प्रॉफिट में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Kotak Mahindra Bank and RBL Bank Q4 Results: शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। बैंकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा और आरबीएल दोनों ही बैंकों के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, दोनों ही बैंकों के ब्याज आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

कोटक महिंद्रा बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 14.29% की बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) 14.29 प्रतिशत बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ (Standalone Net Profit) भी बढ़कर 3,496 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 2,767 करोड़ रुपये था।

End Of Feed