Q4 Results: Kotak Mahindra Bank के नेट प्रॉफिट में 14.29% की बढ़ोतरी, RBL Bank के लाभ में भी अच्छा उछाल
Kotak Mahindra Bank and RBL Bank Q4 Results: भारत के दो प्राइवेट बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में दोनों ही बैंकों के नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है।
शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने अपने-अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए
- कोटक महिंद्रा बैंक और RBL बैंक ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
- कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध लाभ में 14.29% की बढ़ोतरी
- आरबीएल बैंक के नेट प्रॉफिट में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Kotak Mahindra Bank and RBL Bank Q4 Results: शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। बैंकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा और आरबीएल दोनों ही बैंकों के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, दोनों ही बैंकों के ब्याज आय में भी बढ़ोतरी हुई है।
कोटक महिंद्रा बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 14.29% की बढ़ोतरी
कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) 14.29 प्रतिशत बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ (Standalone Net Profit) भी बढ़कर 3,496 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 2,767 करोड़ रुपये था।
शुद्ध ब्याज आय में भी 23 प्रतिशत का उछाल
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 14,925 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 4,521 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,103 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 5.75 प्रतिशत हो गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.34 प्रतिशत से घटकर 1.78 प्रतिशत रहा गया।
आरबीएल बैंक के शुद्ध लाभ में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मार्च 2023 तिमाही में आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक ने 883 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। उस समय नियामक की कार्रवाई के बाद कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव भी हुआ था।
7 प्रतिशत बढ़ा मूल शुद्ध ब्याज आय
जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 7 प्रतिशत बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव आर सुब्रमनियाकुमार ने बताया कि ब्याज से शुद्ध आय (Net interest income) में दर्ज की गई बढ़ोतरी सीमित रही है क्योंकि एक साल पहले ऑडिटरों की सिफारिश पर ब्याज आय में पुनर्गठित ऋण पर 72 करोड़ रुपये बकाया स्वीकार किया था, जिससे आधार बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि इसे छोड़ दिया जाए तो NII में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती। तिमाही में अन्य आय 32 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 674 करोड़ रुपये हुई।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited