G-20 Summit: भारत से दुबई के रास्ते यूरोप, रेल और शिपिंग का बिछेगा जाल

India-Middle East-Europe Shipping and Railway Corridor: भारत के अलावा यूएई और सऊदी अरब मिडिल-ईस्ट शिपिंग और रेलवे कॉरिडोर पर राजी हो गए हैं। जी-20 समिट से अलग इस जॉइंट रेल नेटवर्क प्रोजेक्ट का ऐलान हो गया है, जो काफी समय से चर्चा का विषय रहा है।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कॉरिडोर

मुख्य बातें
  • भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कॉरिडोर का हुआ ऐलान
  • सऊदी अरब-यूएई हुए राजी
  • चीन से मुकाबले में अहम होगा ये कॉरिडोर
India-Middle East-Europe Shipping and Railway Corridor: दिल्ली में जी-20 समिट (G-20 Summit) चल रहा है। इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में की। जी-20 समिट के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल यूएई और सऊदी अरब मिडिल-ईस्ट शिपिंग और रेलवे कॉरिडोर (India-Middle East-Eurupe Shipping and Railway Corridor) पर सहमत हो गए हैं। यानी ये कॉरिडोर यूरोप तक होगा। पीएम मोदी ने खुद इस कॉरिडोर का ऐलान किया है।
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि मजबूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर ही मानवता के विकास का आधार है। भारत ने अपनी विकास यात्रा में इसे प्राथमिकता दी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed