G-20 Summit: क्रिप्टोकरेंसी पर बनेगा रोडमैप, भारत समेत जी-20 के देश हुए सहमत

G-20 Countries On Cryptocurrency: क्रिप्टो एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (सीएआरएफ) या फ्रेमवर्क को यह सुनिश्चित करने के लिए डेवलप किया जा रहा है कि टैक्स चोरों द्वारा ऐसी नॉन-फाइनेंशियल एसेट्स का उपयोग अपनी बेहिसाब एसेट्स को छुपाने के लिए नहीं किया जाए।

क्रिप्टोकरेंसी पर जी-20 देश का निर्णय

मुख्य बातें
  • क्रिप्टोकरेंसी पर बनेगा रोडमैप
  • भारत भी हुआ तैयार
  • तैयार किया जाएगा नया फ्रेमवर्क
G-20 Countries On Cryptocurrency: जी-20 (G-20 Summit) लीडर्स ने दिल्ली घोषणापत्र में क्रिप्टो एसेट्स (Crypto Assets) के लिए रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क को तेजी से लागू करने पर फैसला लेते हुए कहा कि बड़ी संख्या में सदस्य देश 2027 तक ऐसी नॉन-फाइनेंशियल एसेट्स पर सूचना का आदान-प्रदान शुरू करना चाहते हैं।
संबंधित खबरें
क्रिप्टो एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (सीएआरएफ) या फ्रेमवर्क को यह सुनिश्चित करने के लिए डेवलप किया जा रहा है कि टैक्स चोरों द्वारा ऐसी नॉन-फाइनेंशियल एसेट्स का उपयोग अपनी बेहिसाब एसेट्स को छुपाने के लिए नहीं किया जाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed