GAIL का लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा, इस बिजनेस में हुई बंपर कमाई
GAIL's net profit increased : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़ा।
गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड
GAIL's net profit increased : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि गैस पारेषण और विपणन कारोबार से हुई बंपर कमाई ने पेट्रोरसायन कारोबार में हुए घाटे की भरपाई करने में मदद की।
गेल ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2023 में उसका एकल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 54.4 प्रतिशत बढ़कर 2,404.89 करोड़ रुपये यानी 3.66 रुपये प्रति शेयर रहा। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,537.07 करोड़ रुपये यानी 2.34 रुपये प्रति शेयर था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गेल की गैस पारेषण व्यवसाय से कर-पूर्व आय 82 प्रतिशत बढ़कर 1,290.65 करोड़ रुपये हो गई। वहीं प्राकृतिक गैस के विपणन से कर-पूर्व आय भी लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर 1,784.58 करोड़ रुपये हो गई।
हालांकि गेल इंडिया को समीक्षाधीन तिमाही में पेट्रोरसायन कारोबार में 160.61 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय गिरकर 31,882.62 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 38,490.89 करोड़ रुपये थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्टील पर खूब इतरा रहा था चीन, सरकार की इस पहल से टूटेगी कमर! क्या Steel Stock होंगे गदगद
November Inflation Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited